एटीएम तोड़कर 9 लाख रुपए ले उड़े, पास के सीसीटीवी में हुए 4 बदमाश कैद


राजावास (जयपुर)। राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके के राधाकिशनपुरा गांव में देर रात बदमाश एटीएम तोड़कर नौ लाख रुपए ले उड़े। बदमाश पूरी तैयारी से आए थे। उन्होंने एटीएम में लगा सीसीटीवी भी तोड़ दिया। बैंक के अनुसार एटीएम में बुधवार को ही 10 लाख रुपए डाले गए थे। बदमाश कितने रुपए ले गए अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।


जानकारी के अनुसार गांव की डेयरी के पास एचडीएफसी बैंक का एटीएम है। बदमाशों ने एटीएम पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने वहां लगा सीसीटीवी तोड़ दिया। इसके बाद कैश बॉक्स तोड़कर एटीएम में रखी नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया।


एटीएम में थे 8 लाख रुपए : बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम में बुधवार को 10 लाख रुपए डाले गए थे। इसमें से एक लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हो गया था। बदमाश वहां रखे नौ लाख रुपए ले गए हैँ।


चार बदमाश डेयरी के सीसीटीवी मे हुए कैद
 


पुलिस ने जांच शुरू की तथा डेयरी के सीसीटीवी खंगाला तो उसमें चार बदमाश कैद हो गए। बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को इससे मदद मिलेगी। ये वहां पैदल ही आए हैँ। हो सकता है कि इन्होंने अपना वाहन कहीं पास ही पार्क किया हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


न्यूज व फोटो : घनश्याम वर्मा