परचून के सामान से भरे टेंपो में बीच राजमार्ग पर लगी आग, ड्राइवर ने भाग कर बचाई जान

राजावास (जयपुर)। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांडी नदी पुलिया पर बीती रात एक परचून के सामान से भरे लोडिंग टेंपो में आग लग जाने के कारण टेंपो जलकर खाक हो गया। हालांकि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। टेंपो चालक व उसके एक साथी ने भाग कर जान बचाई।


टांटियावास पेट्रोलिंग कर्मियों ने बताया कि एक टेंपो जयपुर से परचून का सामान भरकर चौमू में थोक की दुकानों पर परचून का सामान सप्लाई करके बचे सामान को जयपुर स्थित इस कंपनी में ले जा रहा था। टाटियावास टोल प्लाजा से निकलते ही बांडी नदी पुलिया पर टेंपो के इंजन में आग की लपटें उठने लगीं।


घबराए ड्राइवर नीमकाथाना निवासी कृष्ण कुमार ने हाईवे के बीच ही
 


टेंपो को खड़ा कर दिया। वह टैंपो से काफी दूर खड़ा हो गया। टेंपो में लगी आग से राजमार्ग से गुजर रहे वाहन चालक व आसपास के लोग काफी घबरा गए। वाहन चालकों ने इसकी सूचना पुलिस व फायरब्रिगेड को दी।


फायरब्रिगेड ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया। राजमार्ग पर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। मौके पर पहुंची हरमाड़ा थाना पुलिस ने आग बुझाने के बाद टेंपो को एक तरफ करके राजमार्ग पर यातायात को सुचारू करवाया।