हाइवे पर अमूल डेयरी टैंकर से दूध चुराकर मिलावट का खुलासा, होटल मालिक दो आरोपी गिरफ्तार


जयपुर. नेशनल हाइवे पर रेनवाल इलाके में अमूल डेयरी के टैंकर से दूध चोरी कर मिलावट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस की स्पेशल टीम ने 24 हजार लीटर दूध से भरा टैंकर व चोरी के दूध से भरे गए पांच ड्रम, टैंकर की सील तोड़ने के उपकरण व जनरेटर जप्त किये है। जयपुर ग्रामीण जिले में पुलिस ने ऑपरेशन हाईवे के तहत इस साल 32 वीं बड़ी कार्रवाई की गई है। 


टैंकर से जीपीएस सिस्टम हटाकर दूसरी गाड़ी में लगा देते है, फिर करते है दूध चोरी


जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी होटल मालिक शंकर लाल ओला (37) हरसोली व टेंकर चालक मोहन लाल स्वामी पुत्र  माली राम (32) अजीतगढ़ के रहने वाले है। पूछताछ में सामने आया कि अमूल डेयरी दूध का बरामद टैंकर मानसागर चिलिंग प्लांट दूदू से थारूहेड़ा के लिए निकला था।


रास्ते में महला के पास टेंकर का जीपीएस सिस्टम निकाल कर दूसरी गाडी में लगाकर आरोपी तयशुदा रूट पर भेज देते थे। उसके बाद मिलावट के गोरखधंधे को अंजाम दिया जाता है। दूध चुराकर मिलावटखोरी करने वाले गैंग के मुख्य सरगना श्रीमाधोपुर निवासी सुरेन्द्र बिजानिया, गोरिया निवासी राजेन्द्र उर्फ राजू सामोता व हंसराज की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।


इस टीम ने की मिलावटखोर गैंग के खिलाफ कार्रवाई 


संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद्र यादव के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम प्रभारी एएसआई हेमराज मीणा, कांस्टेबल मदनलाल व विकास चौधरी की टीम ने रेनवाल थाना इलाके में बागावास के पास होटल मंशापूर्णा के पीछे चल रहे सफेद दूध के गोरखधंधे के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए टेंकर से दूध चोरी कर मिलावट करते रंगे हाथों आरोपी होटल मालिक व टैंकर चालक को गिरफ्तार किया।